भ्रष्ट्राचार निरोधक विशेष टीम ने चार रिश्वतखोर अधिकारी किए गिरफ्तार

Mp03.in संवाददाता भोपाल :
भोपाल में 364 नर्सिंग कालेजों की चल रही व्यापक जाँच के दौरान रिश्वत लेने के आरोप में चार अधिकारियों को दिल्ली की भ्रष्ट्राचार निरोधक विशेष टीम ने गिरफ्तार किया है ।
सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार नर्सिंग कालेजों की जांच में मामले काे रफा-दफा करने के लिए भोपाल के चार अधिकारियों को दिल्ली की भ्रष्ट्राचार निरोधक विशेष टीम ने भोपाल में ट्रैप किया है। फोन पर बातचीत के आधार पर यह ट्रैप की कार्रवाई की गई है। मामले में रिश्वत देने वाले नर्सिंग कालेज के अधिकारियों को भी आरोपित बनाया गया है। ट्रैप किए गए सीबीआइ अधिकारियों में दो मप्र पुलिस के और दो सीबीआइ संवर्ग उप निरीक्षक व निरीक्षक स्तर के अधिकारी हैं। उच्च न्यायालय ने सीबीआइ को राज्य के 364 नर्सिंग कालेजों की व्यापक जांच करने का निर्देश दिया था। अक्टूबर 2022 से सीबीआइ भोपाल की टीम प्रदेश के अलग-अलग जिलों में जाकर नर्सिंग कालेजों की जांच कर रही थी। चार अधिकारियों को दिल्ली की भ्रष्ट्राचार निरोधक विशेष टीम ने भोपाल में ट्रैप घटनाक्रम नर्सिंग कालेजों की जांच के लिए एक बड़ा झटका है। प्रदेश में कई नर्सिंग कालेज बिना मापदंड संचालित हो रहे थे। ला स्टूडेंट यूनियन की याचिका पर हाईकोर्ट ने सीबीआइ को जांच के आदेश दिए थे। गिरफ्तारी के बाद आरोपियों को रविवार को भोपाल में सीबीआइ की विशेष न्यायालय में पेश किया गया। जहां से पूछताछ के लिए सीबीआइ ने आरोपियों को पुलिस रिमांड पर लिया है।