छात्र की बाइक में रंजिशन अन्य छात्र ने लगाई आग
Mp03.in संवाददाता भोपाल :
पिपलानी में बी.फार्मा छात्र की बाइक में एक अन्य छात्र ने आग लगा दी।पूरी घटना पार्किंग में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई ।
प्रधान आरक्षक सूर्यकांत दुबे ने बताया कि सी-15 वर्धमान टॉवर इंद्रपुरी निवासी २० वर्षीय तनिष्क सोनी पुत्र राकेश सोनी मूलत: सिवनी मालबा का रहने वाला है। वह रायसेन रोड स्थित एक निजी कॉलेज से बी.फार्मा की पढ़ाई कर रहा है। गुरुवार रात तनिष्क ने अपनी अपाचे बाइक वर्धमान टॉवर की पार्किंग में खड़ी की थी। इसी दौरान देर रात बिल्डिंग में रहने वाले बी.फार्मा के अन्य छात्र रोशन सिंह ने उसकी बाइक में आग लगा दी। सुबह होने पर घटना का पता चला। जब बिल्डिंग की पार्किंग में लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली गई तो आरोपी रोशन सिंह बाइक में आग लगाता हुआ दिखाई दिया। इसके बाद फरियादी छात्र ने थाने पहुंच कर आरोपी के खिलाफ आगजनी का केस दर्ज कराया।
पुलिस केस दर्ज कर आरोपी रोशन सिंह की तलाश कर रही है। आरोपी रोशन सिंह मूलत: झारखंड कर रहने वाला है।