Mp03.in संवाददाता  भोपाल :

तलैया में आयुष्मान योजना में फर्जीवाड़ा करने वाले मैक्स चिल्ड्रन अस्पताल संचालक के खिलाफ एक और मामला दर्ज किया गया। 

तलैया पुलिस के अनुसार पुराने भोपाल निवासी खालिद अली ने अपने बेटे को इलाज के लिए जनवरी 2022 में इलाज के लिए मैक्स चिल्ड्रन अस्पताल फतेहगढ़ में भर्ती कराया था। खालिद अली के पास आयुष्मान कार्ड था इस वजह से खालिद ने अस्पताल में बताया था कि इस कार्ड से ही इलाज कर दीजीए। लेकिन अस्पताल प्रबंधन ने बताया था कि अभी हमारे अस्पताल को आयुष्मान कार्ड के जरिए इलाज की सुविधा नहीं मिली है। लेकिन अस्पताल प्रबंधन ने खालिद अली से आधार कार्ड समेत अन्य दस्तावेज जमा करवा लिए। अस्पताल में इलाज के बाद खालिद ने 37 हजार रुपये का भुगतान अस्पताल प्रबंधन को कर दिए। 

कुछ दिन बाद खालिद को पता चला कि उनके आयुष्मान कार्ड के खाते से भी अस्पताल की ओर से पैसे निकाले गए हैं। यह पता चलते ही खालिद ने धोखाधड़ी का परिवाद कोर्ट में लगाया था। इस पर सुनवाई करने के बाद कोर्ट ने पुलिस को एफआइआर करने के निर्देश दिए। पुलिस ने अस्पताल के संचालक डाक्टर अलताफ मसूद के खिलाफ धोखाधड़ी का प्रकरण दर्ज कर लिया है। गौरतलब है मैक्स चिल्ड्रन अस्पताल प्रबंधन के खिलाफ आयुष्मान कार्ड में फर्जीवाड़े के पूर्व में भी कई मामले दर्ज किए जा चुके हैं।