गुस्साई मां ने सल्फास की गोलियां खाकर की खुदकुशी
Mp03.in संवाददाता भोपाल :
गोविंदपुरा में आर्थिक तंगी के चलते घरेलू कलह से गुस्साई महिला ने जहर खाकर जान दे दी |
गोविंदपुरा थाना प्रभारी लोकेश ठाकुर ने बताया कि गोविंदपुरा निवासी 45 वर्षीय सुल्ताना बी आर्थिक तंगी से गुजर रही थी। घर का खर्च उनके बीस साल के बेटे की मजदूरी पर चल रहा था। शुक्रवार रात जब बेटा मजदूरी कर वापस लौटा तो सुल्तानी बी ने घर के सामान के लिए पैसे मांगे। बेटे ने पैसे देने से मना कर दिया। इसी बात पर दोनों के बीच बहस भी हो गई। इसके बाद बेटा बाहर से पैसे लेकर आया तथा मां को दिए।
रात में जब सभी लोग सो गए तो सुल्ताना बी ने सल्फास की गोलियां खा लीं। जब वे लगातार उल्टियां करने लगीं तो परिजन सुल्ताना बी को लेकर अनंतश्री अस्पताल पहुंचे। डॉक्टर ने सुल्ताना बी को मृत घोषित कर दिया। घटना की सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची तथा पंचनामा बनाकर शव को पोस्टमार्टम के लिए रवाना किया। पुलिस ने मर्ग कायम कर जांच शुरू कर दी है।