Mp03.in संवाददाता  भोपाल :

सूखी सेवनिया देवलखेड़ी में युवती ने जहरीला पदार्थ खा लिया। परिजन उसे इलाज के लिए निजी अस्पताल ले गए थे। वहां इलाज के दौरान गुरुवार को मौत हो गई।

सूखी सेवनिया थाना प्रभारी नवीन कुमार ने बताया कि सूखी सेवनिया देवलखेड़ी निवासी २२ वर्षीय शीला कुशवाह पिता कालूराम कुशवाह  घर में रहकर कामकाज संभालती थी। मंगलवार रात शीला ने जहरीला पदार्थ चूहामार खा लिया था। घरवाले शीला  को निजी अस्पताल लेकर पहुंचे और इलाज के लिए भर्ती कराया जहां इलाज के दौरान गुरुवार को शीला की मौत हो गई। पुलिस का कहना है कि अस्पताल की सूचना पर पुलिस पहुंची थी, शीला के बयानों में परिवार वालों द्वारा मोबाइल छीन लेने से नाराज होकर जहर खाने की बात सामने आ गई है।पुलिस ने मर्ग कायम कर मामले की जांच कर रही  है।