Mp03.in संवाददाता  भोपाल :

मिसरोद में एक महिला ने फांसी लगाकर जान दे दी, मृतक महिला ने यह कदम क्यों उठाया,पुलिस जानकारी जुटा रही है।

मिसरोद एसआई अयोध्या प्रसाद यादव ने बताया कि इंद्रा नगर जाटखेड़ी मल्टी निवासी २५ वर्षीय राखी पति विशाल गृहणी थी।सोमवार शाम करीब साढ़े चार बजे इंद्रा नगर जाटखेड़ी मल्टी निवासी २५ वर्षीय राखी का अपने पति विशाल से किसी बात को लेकर कहासुनी हुई था। इसके बाद पति घर के बाहर चला गया। इसी दौरान इंद्रा नगर जाटखेड़ी मल्टी निवासी २५ वर्षीय राखी ने अपने घर में पंख से दुपट्टे का फंदा बांधकर फांसी लगा ली। पुलिस को मृतका के पास से कोई सुसाइड नोट नहीं मिला है।

पुलिस ने मामले में मर्ग कायम कर विवेचना शुरू कर दी है।