Mp03.in संवाददाता भिण्ड :

 भिंड में एक महिला ने अपने रिश्तेदारों के साथ मिलकर पति की हत्या कर दी.  मृतक ने अपनी बेटी को पीट दिया था , इससे गुस्साई महिला ने अपने  ही पति को मौत के घाट उतार दिया |
एसपी मनीष खत्री ने खुलासा किया कि मृतक की पत्नी निशा तोमर अपने पति से 5 साल से अलग रह रही थी. मगर, दो दिन पहले ही वह धर्मेंद्र के पास रहने आ गई थी, इस दौरान धर्मेंद्र ने अपनी बेटी की पिटाई कर दी ,इस बात से निशा इतनी नाराज हो गई कि उसने अपने मुंह बोले भतीजे रामपाल के साथ मिलकर धर्मेंद्र की सोफे की लकड़ी समेत लोहे की रॉड से जमकर पिटाई कर दी. धर्मेंद्र की मौके पर ही मौत हो गई. इसके बाद निशा ने अपने देवर देवेंद्र और चचिया ससुर कल्याण के साथ मिलकर धर्मेंद्र के शव को नेशनल हाईवे 719 के किनारे फेंक दिया |

पुलिस ने  मर्ग कायम कर जांच शुरू कर दी है तथा सभी साक्ष्य एकत्रित करते हुए हत्या में प्रयुक्त किया गया हथियार बरामद कर लिया. इस हत्या में शामिल चार आरोपियों को भी गिरफ्तार कर लिया. पुलिस ने बताया कि पति-पत्नी के बीच काफी समय से विवाद चल रहा था. 

 एसपी मनीष खत्री ने बताया कि 2 दिन पहले नेशनल हाई वे 719 के किनारे मालनपुर थाना इलाके में एक शव मिला था | मृतक की शिनाख्त धर्मेंद्र सिंह निवासी बाराहेड पेड़ा के रूप में हुई थी. उसके शरीर पर कई गंभीर चोटों के निशान थे. पुलिस ने जब जांच आगे को आगे बढ़ाया, तो इस बात का खुलासा हुआ कि मृतक की हत्या उसकी ही पत्नी ने की है |