Mp03.in संवाददाता  भोपाल :

गोविंदपुरा में रविवार देर रात एक महिला बैंककर्मी की दो गाड़ियों में उसके कथित मंगेतर ने आग लगा दी और फरार हो गया। 

 टीआई लोकेंद्र सिंह के मुताबिक भारती निकेतन निवासी शुभ्रा अग्रवाल निजी बैंककर्मी है। ग्वालियर निवासी कुशवंत से शुभ्रा की शादी की बातचीत पक्की हो गई थी। इसके बाद दोनों पक्षों के बीच किसी बात को लेकर विवाद हो गया था। उसके बाद से दोनों परिवार के बीच रंजिश चल रही थी। बीती रात शुभ्रा अग्रवाल के घर के बाहर खड़ी स्कूटी और बाइक में किसी बदमाश ने आग लगा दी थी आग की लपटते देखते हुए आसपास के लोग नींद से उठ गए और उन्होंने आग बुझाई। शुभ्रा का कहना है कि उसके कथित मंगेतर कुशवंत ने गाड़ियों में आग लगाई है। इसलिए पुलिस शुभ्रा की शिकायत पर केस दर्ज कर लिया। पुलिस का कहना है कि अब आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों के फुटेज खंगाले जा रहे हैं। जिससे की आरोपी कुशवंत की पहचान कर उसे गिरफ्तार किया जा सके। फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है।