फ्रांस के बाद अब न्यूजीलैंड में भी पहुंच सकता है यूपीआई
सिंगापुर । यूनिफाइड पेमेंट इंटरफेस (यूपीआई) सिंगापुर और फ्रांस जैसे देशों में यूपीआई की शुरुआत के बाद अब यह जल्द ही न्यूजीलैंड में भी पहुंच सकता है। इस मामले पर वाणिज्य मंत्रालय ने कहा कि दोनों देशों के बीच बिजनेस और टूरिज्म को बढ़ावा देने के लिए यूपीआई के इस्तेमाल पर विचार किया जा रहा है। ध्यान देने वाली बात ये है कि हाल ही में वाणिज्य एवं उद्योग मंत्री पीयूष गोयल और न्यूजीलैंड के व्यापार एवं निर्यात विकास मंत्री डेमियन ओकॉनर के बीच मुलाकात हुई है। इस दौरान दोनों देशों के नेताओं के बीच यूपीआई को लेकर बातचीत हुई है। वाणिज्य मंत्रालय ने इस बारे में एक बयान जारी करके बताया है कि नेशनल पेमेंट कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया और पेमेंट्स न्यूजीलैंड के बीच यूपीआई के इस्तेमाल को लेकर शुरुआती बातचीत हो चुकी है। इसका दोनों पक्षों ने स्वागत किया है और आगे भी इस पर विचार जारी रखने पर सहमति जताई है। इस बात सहमति हुई है कि अगर न्यूजीलैंड में यूपीआई शुरू होता है तो इससे दोनों देशों के बीच बिजनेस और पर्यटन को बढ़ावा मिलेगा।