Mp03.in संवाददाता  भोपाल :

कोलार में सोमवार शाम तेज रफ्तार इनोवा कार ने एक्टिवा सवार दो लोगों को जोरदार टक्कर मार दी। हादसे में एक युवक की मौत हो गई, जबकि मृतक के साथी की हालत गंभीर बनी हुई है।

कोलार सब इंस्पेक्टर जितेंद्र केवट के मुताबिक ४५ वर्षीय चंद्रशेखर पुत्र एसएस वर्मा इंदौर की एक प्रायवेट कंपनी में काम करता था। सोमवार शाम करीब सात बजे ४५ वर्षीय चंद्रशेखर वर्मा अपने दोस्त भरत के साथ एक्टिवा पर सवार होकर जा रहा था। एक्टिवा भरत चला रहा था, जबकि पीछे चंद्रशेखर बैठा हुआ था। इसी बीच बैरागढ़ चीचली के पास पीछे से आई तेज रफ्तार इनोवा कार ने एक्टिवा को जोरदार टक्कर मार दी। घटना के बाद तेज रफ्तार इनोवा कार चालक मौके से फरार हो गया था। हादसे की खबर लगते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने दोनों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया। जहां देर रात चंद्रशेखर ने दम तोड़ दिया। अस्पताल की सूचना पर पहुंची पुलिस ने मृतक ४५ वर्षीय चंद्रशेखर वर्मा का शव बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। वहीं घायल भरत की हालत भी नाजुक होना बताई जा रही है। पुलिस का कहना है जल्द ही कार को जब्त कर चालक को गिरफ्तार कर लिया जाएगा। फिलहाल पुलिस मामले में मर्ग कायम कर जांच में जुटी हुई है।