Mp03.in संवाददाता  भोपाल :

गौतम नगर में  चार दिन पहले जिलाबदर हुए बदमाश ने सरेराह व्यक्ति को रोककर शराब के लिए अड़ीबाजी की और रुपये न देने पर उसके साथ मारपीट कर दी।

गौतम नगर थाना पुलिस के मुताबिक गणेश मंदिर के पीछे रहने वाला 30 वर्षीय बदमाश लच्छू उर्फ लक्ष्मीनारायण आदतन अपराधी है। बदमाश लच्छू उर्फ लक्ष्मीनारायण के खिलाफ विभिन्न थानों में 26 आपराधिक प्रकरण दर्ज हैं। लगातार अपराध करने के कारण हाल ही में बदमाश लच्छू उर्फ लक्ष्मीनारायण को 11 अन्य बदमाशों के साथ जिलाबदर किया गया था। 

मंगलवार रात साढ़े आठ बजे जिलाबदर बदमाश लच्छू उर्फ लक्ष्मीनारायण ने राजगढ़ कालोनी निवासी गुलफाम को रास्ते में रोका और शराब के लिए रुपये मांगे। मना करने पर जिलाबदर बदमाश लच्छू उर्फ लक्ष्मीनारायण ने गुलफाम के साथ मारपीट कर दी। गुलफाम ने थाने पहुंचकर शिकायत दर्ज कराई। इसके बाद पुलिस ने जिलाबदर बदमाश लच्छू उर्फ लक्ष्मीनारायण को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने बताया कि जिलाबदर की शर्तों का उल्लंघन करने के कारण जिलाबदर बदमाश लच्छू उर्फ लक्ष्मीनारायण के खिलाफ रासुका के तहत भी कार्रवाई की गई है।