Mp03.in संवाददाता  भोपाल :

भोपाल  में 100 से ज्यादा स्थानों पर पाइंट्स लगाकर वाहनों की चैकिंग देर रात तक जारी रही। वहीं रात दस बजे के बाद तेज आवाज में डीजे नहीं बजाने दिए गए।

सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार ट्रैफिक पुलिस एवं शहर के 38 थाना क्षेत्र में सुरक्षा के तौर पर पुलिस  ने 100 से ज्यादा चेकिंग पॉइंट बनाकर व्यवस्था बनाने की कोशिश की गई। रात नौ बजे के बाद शहर के प्रमुख मार्गों पर कहीं-कहीं ट्रैफिक जाम के नजारे देखने में आने लगे थे । रात 12 बजते ही पुलिस ने होटल क्लब रेस्टोरेंट में चल रही पार्टियों को बंद करवाना शुरू कर दिया। एमपी नगर के पब एवं बार के बाहर हुड़दंग करने वाले युवक-युवतियों को समझाइश देकर पुलिस ने रवाना किया। पुलिस स्पीड रडार गन लेकर भी मौजूद रही। 500 पुलिसकर्मियों का अतिरिक्त बल भी तैनात रहा।  चेकिंग पाइंट पर पुलिस ने ब्रीथ इन्हेलाइजर से नशे की हालत में गाड़ी चलाने वालों की जांच की। इस दौरान 25 से ज्यादा प्रकरण बनाए गए।