रेल यात्रियों से बदमाशी करते ऑटो चालकों पर हुई कार्यवाही
Mp03.in संवाददाता भोपाल :
भोपाल रेलवे स्टेशन परिसर में रेल सुरक्षा बल भोपाल द्वारा भोपाल रेलवे स्टेशन परिसर में अनाधिकृत रूप से प्रवेश कर यात्रियों को परेशान करते पाए गए ऑटो चालकों पर कार्यवाही की गई। लगातार मिल रही शिकायतों के बाद यह कार्रवाई की गई।
रेल सुरक्षा बल की सूचना के अनुसार ऑटो में बैठाने के नाम पर यात्रियों को परेशान करते पकड़े गए आरोपी ऑटो चालकों में PGBT कॉलेज बैरसिया रोड निवासी ४२ वर्षीय अफसर खान पुत्र वजीर खान , PGBT कॉलेज बैरसिया रोड निवासी ३९ वर्षीय कूरा खान पुत्र अब्दुल कयूम , सिकंदरी सराय बजरिया निवासी ४१ वर्षीय फरहान खान पुत्र जिया अहमद,पीर गेट मालीपुरा निवासी २० वर्षीय मोहम्मद अमन खान पुत्र मोहम्मद मोबीन खान , शाहजहानाबाद निवासी ३० वर्षीय इसरार खान पुत्र मोहम्मद ईशान खान , बरखेड़ी धोबी घाट निवासी २८ वर्षीय फहीम खान पुत्र चुन्नू खान शामिल हैं।रेल सुरक्षा बल की कार्रवाई आगे भी जारी रहेगी।