फर्जी पासपोर्ट मामले में कार्यवाहक एएसआइ निलंबित,जाँच जारी

Mp03.in संवाददाता भोपाल :
जहांगीराबाद में फर्जी पते के आधार पर बांग्लादेशी नागरिक द्वारा पासपोर्ट बनवाने के मामले में आधार कार्ड भी फर्जी इस्तेमाल किया गया था।
एसीपी जहांगीराबाद सुनील श्रीवास्तव ने बताया कि 26 अक्टूबर 2022 को आरोपी बांग्लादेशी नागरिक बिप्लब पाल का पासपोर्ट बनने के लिए नाम-पते के सत्यापन के लिए दस्तावेज थाने पहुंचे थे। थाने में प्राप्त दस्तावेज में आरोपी बांग्लादेशी नागरिक बिप्लब पाल को वसुंधरा बैंक कालोनी निवासी बताया गया था। साथ ही आरोपी बांग्लादेशी नागरिक बिप्लब पाल के मूल निवास का पता हरदा जिले का लिखा था। थाने में पदस्थ हवलदार शिवनाथ यदुवंशी ने दस्तावेज में लिखे बिप्लब पाल के पते की तस्दीक किए बिना दस्तावेज सत्यापन कर जारी कर दिए थे।संदिग्ध बांग्लादेशी की नागरिकों की पड़ताल के दौरान बांग्लादेशी बिप्लब का पासपोर्ट में पता संदिग्ध लगा। मामले की जांच भोपाल पुलिस के पास आई। जांच के दौरान जहांगीराबाद थाना पुलिस पासपोर्ट में लिखे पते पर पहुंची, तो वहां मस्जिद बनी हुई थी। पूछताछ में पता चला कि हवलदार शिवनाथ ने बिना मौके पर जाए दस्तावेज सत्यापित कर दिए थे। वर्तमान में कार्यवाहक एएसआइ बन चुके शिवनाथ यदुवंशी को निलंबित कर दिया गया है। एसीपी सक्सेना ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है। इस दौरान उन जनप्रतिनिधियों से भी पूछताछ की जाएगी जिन्होंने आरोपी बांग्लादेशी नागरिक बिप्लब राय के स्थानीय निवासी होने की लिखित सिफारिश की थी।