Mp03.in संवाददाता  भोपाल :

कोलार फेतकला गांव में रहने वाले डॉक्टर के पड़ोस में रहने वाले परिचित तीन लोगों ने मिलकर उनके मकान से हजारों रुपए का सोने का जेवर चुरा ले गए ।

कोलार पुलिस के अनुसार डॉ. जीवन सिंह रजक चिकित्सक हैं। उनके परिचित ताराचंद रजक का घर आना-जाना था। इसी बीच ताराचंद के घर की महिला ज्योति रजक उनके यहां काम करने आने लगी। कुछ जेवर भी मांगने पर फरियादी ने ज्योति रजक को दे दिए थे, जो आज तक नहीं लौटाए। परिचित होन के कारण फरियादी ने आरोपियों पर विश्वास कर लिया और ज्योति को पूरे मकान में आने-जाने की छूट थी। इसी का फायदा उठाकर ज्योति ने उनके घर में रखे सोने के कुछ पुराने और कुछ टूटे हुए जेवर चोरी कर ले गए। फरियादी ने जब ज्योति और उसके घर के तारांचद और बसंत रजक से जेवर वापस मांगे तो लौटाने से मना कर दिया। फरियादी ने घर की तलाशी ली तो उसके घर से कुछ पुराने जेवर भी चोरी मिले। पुलिस ने अभी अमानत में खयानत का मामला दर्ज कर जांच कर रही है।