विरोधी पार्टी को वोट देने पर महिला से मारपीट करने वाला आरोपी गिरफ्तार
Mp03.in संवाददाता भोपाल :
सीहोर में विरोधी पार्टी को वोट देने पर भाभी से मारपीट करने वाला आरोपी देवर गिरफ्तार हुआ।
शूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार सीहोर के ग्राम बरखेड़ा हासन निवासी समीना बी ने 17 नवंबर 2023 को अपनी पंसद के उम्मीदवार को मतदान किया था। मतदान के बाद समीना द्वारा किए गए मतदान के निर्णय से नाराज होकर देवर जावेद खान ने भाभी समीना बी के साथ मारपीट कर दी । समीना बी ने मारपीट की शिकायत जिला निर्वाचन अधिकारी प्रवीण सिंह से की थी।
उल्लेखनीय है कि समीना बी के साथ देवर द्वारा मतदान को लेकर मारपीट की गई थी, जिससे समीना को चोट पहुंची है। समीना की शिकायत पर अहमदपुर थाने में प्रकरण दर्ज कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है।
साथ ही बरखेड़ा हासन निवासी समीना बी को कलेक्टर प्रवीण सिंह द्वारा जिला रेड क्रास सोसाइटी से एक लाख रुपये की आर्थिक सहायता प्रदान की गई है। समीना बी को एक लाख रुपये का चेक मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान द्वारा प्रदान किया गया।
आईपीसी की धारा-171 (सी) में निर्वाचन में या निर्वाचन के दौरान, जो कोई व्यक्ति किसी व्यक्ति के निर्वाचन अधिकार के निर्बाध प्रयोग में हस्तक्षेप करता है या असम्यक असर डालने का अपराध करने पर कार्रवाई की जाती है। साथ ही अहमदपुर थाने में आरपी एक्ट की धारा-123/2 तथा 294 325, 506 बी 34 आईपीसी के तहत मामला दर्जकर पुलिस द्वारा आरोपी को आठ दिसंबर को गिरफ्तार कर लिया गया।