Mp03.in संवाददाता  भोपाल :

बागसेवनिया में एमराल्ड सिटी पार्क निवासी रिटायर्ड फौजी से लिफ्ट लगाने के नाम पर की साढ़े तीन लाख रुपये की ठगी। 


बागसेवनिया एसआइ जीआर वर्मा ने बताया कि एमराल्ड सिटी पार्क निवासी गोविंद सिंह तेजपाल सेना से सेवानिवृत्त अधिकारी हैं। फरवरी 2022 में एमराल्ड सिटी पार्क निवासी गोविंद सिंह तेजपाल ने अपने घर में लिफ्ट लगवाने के लिए कटारा हिल्स निवासी सत्यशील बालखेड़े से संपर्क किया था।आरोपी सत्यशील घर, आफिस आदि में लिफ्ट लगाने का काम करता है। आरोपी सत्यशील ने पांच लाख रुपये में एमराल्ड सिटी पार्क निवासी गोविंद सिंह तेजपाल के घर में लिफ्ट लगाने का बाकायदा अनुबंध किया था। लेकिन अनुबंध के बाद फरियादी गोविंद सिंह ने अलग-अलग समय में चेक के माध्यम से आरोपी सत्यशील को 3,52,000 रुपये भी दे दिए थे। आरोपी सत्यशील ने लिफ्ट लगाने एमराल्ड सिटी पार्क निवासी गोविंद सिंह तेजपाल के घर पर लिफ्ट लगाने का कुछ सामान भी लाकर रख दिया था।लेकिन बाद में आरोपी सत्यपाल ने गोविंद सिंह से संपर्क करना ही बंद कर दिया। और तो और आरोपी सत्यशील एमराल्ड सिटी पार्क निवासी गोविंद सिंह तेजपाल का फोन भी रिसीव नहीं करता था। परेशान होकर गोविंद सिंह ने अदालत में परिवाद दायर किया। सुनवाई के बाद कोर्ट ने बागसेवनिया थाना पुलिस को आरोपी सत्यशील के खिलाफ धोखाधड़ी, अमानत में खयानत करने का केस दर्ज करने का आदेश दिया। कोर्ट से मिले निर्देश के आधार पर पुलिस ने मुकदमा कायम कर आरोपी सत्यशील की तलाश शुरू कर दी है।