MP03.In  संवाददाता भोपाल :

 दोस्तों के साथ नेवरी गांव ,संजीव नगर स्थित तालाब में नहाने पहुंचे  युवक की डूबने से मौत हो गई | 

निशातपुरा पुलिस ने बताया कि, शक्ति नगर निवासी,21 वर्षीय सचिन कुमार, (सच्चू) पुत्र नारायणदास अहिरवार ,प्राइवेट काम करता था।वह रविवार  शाम अपने दोस्तों के साथ नेवरी गांव संजीव नगर स्थित तालाब में नहाने पहुंचा था। जहां पर नहाते वक्त गहरे पानी में पहुंचने के कारण वह डूबने लगा। दोस्तों ने उसे बचाने का प्रयास किया, लेकिन सफल नहीं हो पाए। हादसे की सूचना के बाद पुलिस ने गोताखोरों की मदद से तालाब में उसकी तलाश शुरू की। देर रात गोताखोरों ने तालाब से उसका  शव निकाला। 
पुलिस ने मर्ग कायम कर हादसे के कारणों की जांच शुरू कर दी है।