Mp03.in संवाददाता  भोपाल :

शाहपुरा के रहवासी क्षेत्र में गैस-रिफलिंग के अवैध कारोबार का खुलासा हुआ। जहां अवैध गैस-रिफलिंग के दौरान हुए हादसे में आरोपीयों के साथ पड़ोसी भी आग में झुलसे। 

शाहपुरा पुलिस के मुताबिक शैतान सिंह पाल चौराहा निवासी कल्याण साहू और तोरण सिंह किराये का कमरा लेकर अवैध गैस रिफिलिंग कर रहे थे। अवैध गैस रिफिलिंग के दौरान आग लगने से दोनों घायल हो गए थे और पड़ोसी राधा बाई, पति छोटू भी झुलस गए थे।आरोपितों ने पानी से आग बुझाकर खुद को बचाया और मौके से भाग खड़े हुए थे।

पुलिस टीम मौके पर पहुंची तो कुल 12 सिलेंडर बरामद किए गए हैं। इनमें घरेलू सिलेंडर पांच, तीन व्यवसायिक सिलेंडर और चार छोटे पांच किलो वाले सिलेंडर बरामद किए गए हैं। प्राथमिक तौर पर अनुमान लगाया जा रहा है कि इन बड़े सिलेंडरों से छोटे सिलेंडर में गैस भरी जा रही थी। दरअसल किराये से रहने वाले अधिकांश लोग इन्हीं छोटे सिलेंडर का उपयोग खाना बनाने में करते हैं ।

जानकारी के अनुसार भोपाल शहर में अभी 14 किलोग्राम वाला घरेलू गैस सिलेंडर 908 रुपये और 19 किलोग्राम वाला व्यवसायिक सिलेंडर एक हजार 783 रुपये का है।इनसे वाहनों में गैस रिफिलिंग की जाती है लेकिन आरोपित इन सिलेंडरों से पांच किलोग्राम वाले सिलेंडर में गैस रिफिलिंग कर उसे लगभग 600 रुपये तक बेच रहे थे।इस अवैध कारोबार के लिए आरोपितों ने करीब 15 दिन पहले ही शाहपुरा में किराये का कमरा लिया था।जहां गैस रिफिलिंग के दौरान शनिवार को आग लग गई तो आरोपित तो चपेट में आए साथ ही आसपास के किरायेदार भी झुलस गए।आरोपितों ने पानी से आग बुझाकर खुद को बचाया और मौके से भाग खड़े हुए थे।

वहीं पुलिस प्रशासन को तब चला जब यहां गैस रिफिलिंग करते समय आग लग गई थी। पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।