Mp03.in संवाददाता  भोपाल :

तलैया में टेंट कारोबारी नवाज रियाज पर फायरिंग कराने वाले मास्टर माइंड आमिर अली उर्फ बर्फ को घर से गिरफ्तार कर लिया गया है । 

तलैया थाना पुलिस के मुताबिक टेंट कारोबारी नवाज रियाज पर फायरिंग कराने वाले मास्टर माइंडआमिर अली उर्फ बर्फ को गिरफ्तार कर लिया गया है। 
तलैया सब इंस्पेक्टर मनोज रावत ने बताया कि आमिर बर्फ की तलाश में 3 टीमें जुटी थीं। फरार आरोपी आमिर बर्फ लगातार अपने ठिकाने बदल रहा था। झांसी, छतरपुर के बाद आरोपी ने मुंबई में फरारी काटने की बात कही है। फरार आरोपी आमिर बर्फ बुधवारा स्थित घर पर परिजनों से मिलने पहुंचा था। मुखबिर से सूचना मिलते ही रविवार दोपहर घेराबंदी कर फरार आरोपी आमिर बर्फ को गिरफ्तार कर लिया है। फरार आरोपी आमिर बर्फ को कोर्ट में पेश कर 2 जनवरी 2024 तक रिमांड पर लिया है।