Mp03.in संवाददाता  भोपाल :

 अशोका गार्डन के पंतनगर मे कटे-फटे नोट बदलने वाले कारोबारी के निवास पर छापा मार कार्रवाई के दौरान करीब 31 लाख 87 हजार 73 रुपये बरामद हुए। 

अशोका गार्डन पुलिस को सूचना मिली थी कि आचार संहिता के दौरान कटे-फटे नोट बदलने वाले व्यापारी के घर लाखों रुपये की नकद राशि रखी हुई है जिसका वितरण होना है। मामले की गंभीरता को देखते हुए डीसीपी प्रियंका शुक्ला समेत कई पुलिस अधिकारियों के साथ मौके पर पहुंचीं। कटे-फटे नोट बदलने वाले कारोबारी कैलाश खत्री ने कार्रवाई के दौरान रिजर्व बैंक आफ इंडिया का अनुमति पत्र दिखाया जिसमें उन्हें नोट एक्सचेंज करने के लिए अधिकार दिया हुआ था। हालांकि यह काफी पुराना था, उस पर कई खामियां भी थी। कारोबारी कैलाश खत्री ने पूछताछ में बताया कि वह कटे-फटे नोट एक्सचेंज करने के बाद पंजाब नेशनल बैंक में जमा करते आ रहे थे। पुलिस ने मौके पर नकद राशि गिनने के बाद दस्तावेज की जांच के लिए संबंधित वित्तीय संस्थानों से सूचना मांगी है। पुलिस को इस मामले में हवाला कारोबार की आशंका है, इस मामले हैं, इसलिए कारोबारी कैलाश खत्री से पूछताछ की जा रही है।

कारोबारी कैलाश ने बताया कि कुछ समय से बैंक ने यह नोट लेना बंद कर दिए। इसके बाद कारोबारी कैलाश खत्री इन्हें मुंबई और आगरा में जाकर बेचने लगा।एसीपी मयूर खंडेलवाल ने बताया कि कारोबारी ने आचार संहिता में इतनी बड़ी संख्या में घर में कैश क्यों रखा था, इसका जवाब नहीं दे सका है। इसी के साथ कारोबारी कैलाश खत्री के पास नोट एक्सचेंज कारोबार से जुड़े होने का कोई लीगल दस्तावेज नहीं मिला है। कारोबारी कैलाश खत्री से पूछताछ की जा रही है। कारोबारी कैलाश खत्री के पास से मिली रकम में छोटे नोट ज्यादा होने के कारण गिनती में काफी समय लगा है। वहीँ कैलाश के दलाल शहर के सभी प्रमुख मार्केट में सक्रिय हैं। कारोबारी कैलाश खत्री दलालों को नोट एक्सचेंज कराने वाले ग्राहक लाने के एवज में कमीशन दिया करता था। मामले में आगे की जांच आयकर विभाग करेगा, आयकर विभाग को भी सूचना दे दी है।

 पुलिस मौके से मिले आरबीआई के लैटर की जांच करवा रही है। लैटर के फर्जी पाए जाने पर आगे की कार्रवाई की जाएगी। पुलिस ने फिलहाल सभी नोट जब्त कर आयकर विभाग को सूचना दे दी है।