Mp03.in संवाददाता  भोपाल :

खजूरी सड़क के ग्राम फंदा कलां में शुक्रवार रात कार से आए पांच लोगों ने एक युवक पर तलवार से जानलेवा हमला कर दिया। हमले की वजह पुरानी रंजिश बताई जा रही है। 

खजूरी सड़क थाना पुलिस के मुताबिक फंदाकला निवासी संतोष चौहान शुक्रवार रात 11 बजे विशाल लाज के संचालक गोपी से मिलने गया था।  फंदाकला निवासी संतोष चौहान गोपी से बातचीत कर ही रहा था, तभी वहां कार से आरोपी बरखेड़ा सालम निवासी रामभरोसे, जय राठौर, बंटी, रूपेश और आकाश पहुंचे। आरोपीयों ने संतोष के साथ गाली-गलौज करना शुरू कर दी। विरोध करने पर पांचों ने मारपीट की और संतोष को तलवार मारकर घायल कर दिया। वारदात के बाद सभी मौके से फरार हो गए।

घटना की जानकारी मिलते ही संतोष का भांजा गजेंद्र पहुंचा और घायल संतोष को अस्पताल में भर्ती कराया।  फंदाकला निवासी संतोष चौहान की हालत गंभीर बनी हुई है। संतोष की शिकायत पर पुलिस ने आरोपितों के खिलाफ हत्या के प्रयास का केस दर्ज कर लिया है। इस मामले में एक आरोपित जय राठौर को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। प्रारंभिक जांच में पुलिस को पता चला है कि दोनों पक्ष अलग-अलग राजनीतिक गुट से जुड़े हुए हैं, जिसके चलते उनके बीच रंजिश चल रही है।