सड़क हादसे में घायल युवक ने इलाज के दौरान तोड़ा दम
Mp03.in संवाददाता भोपाल :
एयरपोर्ट रोड ओवर ब्रिज पर परवलिया सड़क की ओर से आ रही तेज रफ्तार बलेनो कार ने बाइक को टक्कर मार दी थी। हादसे में एक युवक की मौके पर ही मौत हो गई थी जबकि दूसरे गंभीर घायल युवक की भी इलाज के दौरान मौत हो गई |
गांधी नगर थाना पुलिस ने बताया कि मूलत: पिपरई जिला अशोक नगर निवासी २९ वर्षीय वीरेन्द्र सिंह सहरिया पुत्र श्याम सिंह बीडीए कॉलोनी गांधी नगर में रहकर मेहनत-मजदूरी करता था। 9 जुलाई की रात करीब साढ़े दस बजे वीरेन्द्र अपने ममेरे भाई २८ वर्षीय राजपत सिंह के साथ शराब पार्टी कर बाइक से घर लौट रहा था। तभी एयरपोर्ट रोड ओवर ब्रिज पर परवलिया सड़क की ओर से आ रही तेज रफ्तार बलेनो कार ने उनकी बाइक में टक्कर मार दी थी। इस हादसे में राजपाल की मौके पर ही मौत हो गई थी। जबकि वीरेन्द्र सिंह गंभीर रूप से घायल हो गया था। जिसे उपचार के लिए हमीदिया अस्पताल में भर्ती कराया गया था। जहां पर मंगलवार दोपहर वीरेन्द्र की उपचार के दौरान मौत हो गई। सूचना मिलने पर पुलिस ने मर्ग कायम कर पीएम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया है।