मानसिक बीमारी से परेशान महिला ने फांसी लगाकर की आत्महत्या
Mp03.in संवाददाता भोपाल :
टीटी नगर में मानसिक रूप से बीमार महिला ने फांसी लगा ली। वहीं शाहपुरा में एक चौकीदार ने फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली। वह यहां पर अकेला रहता था।
टीटी नगर पुलिस के मुताबिक बारह दफ्तर झुग्गीबस्ती निवासी २९ वर्षीय माया दाहिमा पति भैयालाल दाहिमा ने फाँसी लगाकर आत्महत्या कर ली । माया का पति एक नामी होटल में काम करता है।मंगलवार को रोजाना की तरह पति भैयालाल दाहिमा अपने काम पर चला गया था। शाम को बच्चे जब बाहर खेल रहे थे तभी माया ने झुग्गी के भीतर फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली। बच्चों ने जब मां को फन्दे पर लटका देखा तो उन्होंने पास में ही रहने वाले अपने चाचा को पूरी बात बताई। चाचा ने पुलिस को सूचना दी। सूचना मिलते ही पुलिस मौके के पर पहुंची। इसी दौरान भैयालाल भी घर आ गया। पुलिस को मौके से कोई सुसाइड नोट नहीं मिला है। शुरुआती जांच में पता चला है कि माया पिछले कुछ महीनों से मानसिक बीमारी से परेशान थी। संभावना है कि इसी बीमारी से परेशान होकर माया ने फांसी लगाई है।
वहीं शाहपुरा में एक चौकीदार ने फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली।
शाहपुरा पुलिस के अनुसार 24 वर्षीय ब्रजेश कुशवाहा त्रिलंगा इलाके की एक निर्माणाधीन बिल्डिंग में चौकीदारी का काम करता था। यहां पर ब्रजेश अकेला ही रहता था। मंगलवार शाम को ब्रजेश ने अपने कमरे में फांसी लगा ली। ब्रजेश के साथियों ने पुलिस को सूचना दी। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची तथा पंचनामा बनाकर शव को पोस्टमार्टम के लिए रवाना किया। पुलिस ने ब्रजेश के परिजनों को सूचना दे दी है। मौके से कोई सुसाइड नोट नहीं मिला है जिसके कारण आत्महत्या की वजह सामने नहीं आ सकी है।
पुलिस ने उक्त दोनों ही मामलों में मर्ग कायम कर जांच शुरू कर दी है।