तेज रफ्तार ट्रक ने बाइकसवार दो युवकों को रौंदा,मौत

Mp03.in संवाददाता भोपाल :
बिलखिरिया में ट्रिनिटी कालेज के सामने तेज रफ्तार से जा रहे एक ट्रक ने बाइकसवार को टक्कर मार दी। हादसे में बाइक सवार एक युवक की मौत हो गई।
बिलखिरिया पुलिस के अनुसार माता मंदिर पठार के पास हथाईखेड़ा निवासी 40 वर्षीय सर्जन सिंह पाल ड्राइवरी करता था। मंगलवार सुबह हथाईखेड़ा निवासी 40 वर्षीय सर्जन सिंह पाल अपने दोस्त वेदप्रकाश के साथ काम पर जाने के लिए निकला था। दोनों बाइपास रोड पर ट्रिनिटी कालेज के सामने से गुजर रहे थे। इसी दौरान एक तेज रफ्तार ट्रक ने ट्रिनिटी कालेज के सामने 40 वर्षीय सर्जन सिंह पाल की बाइक को टक्कर मार दी। हादसे में दोनों बाइकसवार सर्जन सिंह पाल और दोस्त वेदप्रकाश गंभीर रूप से घायल हो गए। आसपास के लोगों की मदद से घायल बाइकसवार सर्जन सिंह पाल और दोस्त वेदप्रकाश को इलाज के लिए हमीदिया अस्पताल पहुंचाया गया, जहां डाक्टरों ने चेक करने के बाद सर्जन सिंह पाल को मृत घोषित कर दिया। पोस्टमार्टम के बाद 40 वर्षीय सर्जन सिंह पाल का शव स्वजन को सौंप दिया गया है। इधर, 40 वर्षीय सर्जन सिंह पाल के साथी वेदप्रकाश का अस्पताल में इलाज किया जा रहा है। पुलिस ने ट्रक को जब्त कर लिया है। अस्पताल से मिली सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने मर्ग कायम कर जांच शुरू की।वहीँ फरार ट्रक चालक की तलाश जारी है।