ट्रैफिक आरक्षक से स्कूटी सवार ने की झूमाझटकी और मारपीट,प्रकरण दर्ज
Mp03.in संवाददाता भोपाल :
पॉलीटेक्निक चौराहा के पास शनिवार शाम ड्यूटी पर तैनात ट्रैफिक हवलदार के साथ स्कूटी सवार ने झूमाझटकी करते हुए उसे वर्दी उतरवाने की धमकी दे डाली।
श्यामला हिल्स थाना पुलिस के मुताबिक सुमित प्रताप ट्रैफिक थाना में आरक्षक के पद पर पदस्थ है। शनिवार को ट्रैफिक आरक्षक सुमित प्रताप की ड्यूटी पॉलिटेक्निक चौराहा पर लगी थी। शाम करीब साढ़े छह बजे हाईकोर्ट के चीफ जस्टिस वहां से निकलने वाले थे। इस वजह से सुरक्षा की दृष्टि से आम ट्रैफिक रोका गया था। उसी दौरान शाम 6:40 बजे बाणगंगा से पॉलिटेक्निक की तरफ आ रहे युवक ने अपनी स्कूटी जबरन आगे बढ़ा दी। वहां मौजूद आरक्षक सुमित ने दौड़कर स्कूटी पकड़ी और युवक को रोक लिया। इस पर स्कूटी सवार रामांश देव पटेल आरक्षक सुमित के साथ गाली-गलौज करते हुए वर्दी उतरवाने की धमकी भी दी। विरोध करने पर स्कूटी सवार रामांश देव पटेल आरक्षक से झूमाझटकी करने लगा। आसपास मौजूद लोगों ने स्कूटी सवार रामांश देव पटेल को पकड़ लिया।
चीफ जस्टिस के वहां से गुजरने के बाद एसीपी ट्रैफिक विजय दुबे ने भी स्कूटी सवार रामांश देव पटेल को समझाने की कोशिश की, लेकिन स्कूटी सवार रामांश देव पटेल के व्यवहार में कोई परिवर्तन नहीं आया। इसके बाद स्कूटी सवार रामांश देव पटेल को पुलिस थाने ले जाया गया। आरोपित युवक स्कूटी सवार रामांश देव पटेल बावड़िया कलां का रहने वाला है। वर्तमान में स्कूटी सवार रामांश देव पटेल प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी कर रहा है।
ट्रैफिक आरक्षक सुमित प्रताप की शिकायत के आधार पर पुलिस ने शासकीय कार्य में बाधा पहुंचाने, मारपीट करने के आरोप में स्कूटी सवार रामांश देव पटेल को गिरफ्तार कर उसकी स्कूटी को जब्त कर लिया है। स्कूटी सवार रामांश देव पटेल हेलमेट भी नहीं पहने था। हालांकि जमानती अपराध होने के कारण स्कूटी सवार रामांश देव पटेल को थाने से मुचलके पर रिहा भी कर दिया गया।