फार्मेसी की एक छात्रा को दो छात्रों ने घर से निकालकर पीटा
mp03.in संवाददाता भोपाल :
इंद्रपुरी में रहने वाली फार्मेसी की एक छात्रा को दो छात्रों ने कल शाम घर से निकालकर पीटा। आरोपी फोन नहीं उठाने से नाराज थे। उन्हें संदेह था कि छात्रा किसी और से फोन पर बात करती है, इस कारण उनका फोन नहीं उठा रही है।
पुलिस के अनुसार 22 वर्षीय छात्रा मूलत: बिहार की निवासी है। फिलहाल वह भोपाल के पिपलानी, इंद्रपुरी में एक किराए का फ्लैट लेकर अकेली रहती है। युवती रातीबढ़ के एक निजी कॉलेज से थर्ड ईयर फार्मेसी की पढ़ाई कर रही है। इसी कॉलोनी में बिहार के ही रहने वाले पूर्व परिचित आरोपी गौरव और अमन भी रहते हैं। यह दोनों छात्र भी बिहार के रहने वाले हैं। गौरव की पीडि़ता से फोन पर बातचीत होती थी और दोनों के बीच में अच्छी दोस्ती थी। बीते कुछ दिनों से लड़की गौरव का फोन नहीं उठा रही थी। कल शाम को भी गौरव ने फरियादी लड़की को कई कॉल किए। कई बार कॉल करते समय लड़की का फोन बिजी भी मिला। इससे आरोपी भड़क गया। वह दोस्त अमन को लेकर पीडि़ता के फ्लैट पर पहुँचा । फरियादिया को बाहर बुलाने के बाद में आरोपियों ने लड़की के साथ मारपीट कर दी और गौरव ने धमकी दी कि आज के बाद कॉल नहीं उठाया तो जान से मार देगा। इसके बाद मेें लड़की ने थाने पहुंचकर प्रकरण दर्ज करा दिया। आरोपियों की फिलहाल गिरफ़्तारी नहीं की जा सकी है।