जलक्रीडा अकादमी में अचानक लगी भीषण आग
Mp03.in संवाददाता भोपाल :
जहांगीराबाद में जलक्रीडा अकादमी में अचानक लगी भीषण आग से देखते ही देखते लगभग 20 लाख रुपये की पांच बोट जलकर पूरी तरह से खाक हो गई हैं।
सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार जहांगीराबाद जलक्रीडा अकादमी में शनिवार दाेपहर 12 बजे अचानक आग लग गई। आग इतनी भीषण थी कि 30 फीट तक लपटें उठ रही थीं। अचानक लगी भीषण आग का धुआं दो किमी दूर से दिखाई दे रहा था।देखते ही देखते आग से यहां रखी पांच ड्रैगन बोट जलकर पूरी तरह से खाक हो गई हैं। जिनकी कीमत लगभग 20 लाख रुपये बताई जा रही है। बताया जा रहा है कि यहां कचरे के ढेर में आग लग रही थी,जिससे पास रखी बोट ने आग पकड़ ली और जल उठी।
जलक्रीडा अकादमी में अचानक लगी भीषण आग की सूचना पर बोगदा पुल और फतेहगढ़ फायर स्टेशन से दमकले पहुंच गईं थी।जहां एक घंटे की मशक्कत कर फायरकर्मियों ने आग को बुझा लिया था। जानकारी के अनुसार नीलम पार्क में म्यूजिक फाउंटेन के पास जलक्रीडा अकादमी की बड़ी संख्या में ड्रैगन बोट रखी हुई हैं।जहां शनिवार को दोपहर 12 बजे बाेट में आग लग गई, लोगों ने आग देखते ही कंट्रोल रूम को सूचना दी। जानकारी मिलते ही मौके पर दमकलें पहुंची और कर्मचारियों ने आग बुझाना शुरू कर दिया था। एक घंटे की मशक्कत के बाद फायरकर्मियों ने आग को बुझा दिया था लेकिन पांच बोट पूरी तरह से जलकर खाक हो गई।
खेल विभाग के अधिकारियों ने आग लगने के कारणों की जांच कराने के बात कही है।अकादमी में हर दिन 50से 60 खिलाड़ी अभ्यास करने आते हैं। आग लगने से कुछ समय पहले भी खिलाड़ी अभ्यास करके निकले थे।अकादमी में स्लालोम, ड्रैगन, कनोई और रोइंग की लगभग 60 बोट हैं।