Mp03.in संवाददाता  भोपाल :

टीला जमालपुरा में शराब के लिए पैसे नहीं देने पर अड़ीबाज आदतन अपराधी ने युवक पर चाकू से जानलेवा हमला कर किया घायल। 

टीला जमालपुरा पुलिस के मुताबिक इलाके में रहने वाला दानिश नाम का युवक जनरेटर सुधारने का काम करता है। मंगलवार रात को दानिश अपने एक दोस्त से मिलने टीला जमालपुरा की हरिजन बस्ती में पहुंचा था। दोस्त को फोन लगाने के बाद दानिश चाय की दुकान पर दोस्त का इंतजार कर रहा था।
इसी दौरान उसी क्षेत्र में रहने वाला आदतन अपराधी अन्नी उर्फ अनीस उसी चाय की दुकान पर पहुंचा।  आदतन अपराधी अन्नी उर्फ अनीस ने दानिश से अकारण गाली-गलौज करते हुए शराब पीने के लिए रुपये की मांग करना शुरू कर दीया। दानिश ने रुपये देने से मना कर दिया। इस पर आदतन अपराधी अन्नी उर्फ अनीस ने चाकू निकालकर दानिश पर हमला कर दिया। चेहरे पर चाकू का वार लगने से दानिश लहूलुहान हो गया। हमले के बाद आदतन अपराधी अन्नी उर्फ अनीस दानिश धमकाते हुए वहां से भाग निकला। पुलिस ने दानिश की शिकायत पर प्रकरण दर्ज कर आदतन अपराधी अन्नी उर्फ अनीस की सरगर्मी से तलाश कर रही है।