Mp03.in संवाददाता  भोपाल :

निशातपुरा में भानपुर रेलवे फाटक के पास एक युवक की ट्रेन की चपेट में आने के कारण मौत हो गई। 

निशातपुरा पुलिस ने बताया कि हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी निवासी ३३ वर्षीय रईस पुत्र मोह मद मजीद हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी में रहता था। रईस नशा करने का आदी था। बुधवार रईस नशे की हालत में भानपुर रेलवे फाटक के पास से पटरी पार कर रहा था इसी दौरान नशे में दुत्त रईस ट्रेन की चपेट में आ गया। इस हादसे में रईस की मौके पर ही मौत हो गई। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची तथा पंचनामा बनाकर शव को पोस्टमार्टम के लिए रवाना किया।वहीं पुलिस ने मर्ग कायम कर विवेचना शुरू कर दी है ।