अवैध कट्टा लेकर घूम रहा बदमाश गिरफ्तार
Mp03.in संवाददाता भोपाल :
अशोका गार्डन पुलिस ने एक युवक को कट्टा लेकर घूमते हुए पकड़ा है,पुलिस की गुंडे बदमाशों के खिलाफ लगातार कार्रवाई की जा रही है।
अशोका गार्डन पुलिस के मुताबिक मुखबिर की सूचना पर औद्योगिक क्षेत्र संजय धर्मकांटा टावर के पास राजगढ़ कालोनी छोला रोड फूटा मकबरा निवासी २७ वर्षीय अयाजउद्दीन को अवैध हथियार से वारदात को अंजाम देने से पहले ही गिरफ्तार कर लिया है। सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने संदेही को हिरासत में लेकर तलाशी लेने पर अयाजउद्दीन के पास एक कट्टा बरामद हुआ, जिसे पुलिस ने जब्त कर लिया।पुलिस ने आर्म्स एक्ट का केस दर्ज कर आगे की कार्यवाही शुरू कर दी है |
कमला नगर पुलिस ने राहुल नगर के पास अवैध रूप से छुरी लेकर घूम रहे कमला नगर निवासी २४ वर्षीय विक्की बिनौरे को गिरफ्तार किया है।पुलिस द्वारा दोनों के खिलाफ आर्म्स एक्ट के तहत केस दर्ज कर लिए गए हैं।