Mp03.in संवाददाता  भोपाल :

न्यू कबाड़खाना में हनुमानगंज पुलिस ने फर्नीचर कारखाने के आफिस में हुई लैपटाप, नकदी चोरी के मामले का पर्दाफाश कर नाबालिग से चोरी का सामान बरामद कर लिया गया है। 

हनुमानगंज पुलिस के मुताबिक बलाईपुरा कोतवाली निवासी ४२ वर्षीय मेहबूब अली का दुलीचंद के बाग में क्राउन इंटरप्राइजेज के नाम से फर्नीचर का कारखाना है। 16 सितंबर की रात किसी ने कारखाने के आफिस का ताला तोड़कर वहां रखे दो लैपटाप, दो कीमती मोबाइल फोन और 25 हजार रुपये चोरी कर लिए थे। शिकायत के आधार पर पुलिस चोरी का केस दर्ज कर आरोपित की तलाश कर रही थी।

शुक्रवार दोपहर मुखबिर की सूचना पर न्यू कबाड़खाना से बोरी में चोरी का माल रखकर बेचने की फ़िराक में घूम रहे नाबालिग को घेराबंदी कर पकड़ा । पुलिस ने किशोर के पास रखी बोरी की तलाशी ली । उसमें रखे लैपटाप के बारे में पूछताछ करने पर किशोर ने मेहबूब के कारखाने का ताला तोड़कर चोरी करने की बात कबूल कर ली। नाबालिग की निशानदेही पर कारखाने से चोरी किए गए दोनों मोबाइल फोन भी बरामद कर लिए गए हैं ।