Mp03.in संवाददाता  भोपाल :

 हबीबगंज में अवैध शराब परिवहन व विक्रेताओ के विरूद्ध कार्यवाही करते हुए पुलिस ने चार शराब तस्करों को अवैध शराब बेचते हुए गिरफ्तार किया है | 

हबीबगंज थाना प्रभारी द्वारा अवैध शराब व्यवसाय पर अंकुश लगाने के चलते कार्यवाही करते हुए मनीषा मार्केट से राजीव गांधी चौराहा मेन रोड़ पर हीरो होंडा डीलक्स मोटरसायकल क्रमांक MP04-MY-9403 सवार जितेन्द्र गिरी गोस्वामी व राहुल धुर्वे के पास देशी मदिरा के 300 सीलबंद क्वार्टर लगभग 30,000/- रूपये रखे मिले|  शराब परिवहान मे उपयोग की गई हीरो होंडा डीलक्स मोटरसायकल क्रमांक MP04-MY-9403 कीमत लगभग 85,000/- रूपये सहित जप्त कर आरोपी जितेन्द्र गिरी गोस्वामी व राहुल धुर्वे को गिरफ्तार कर उनके विरूद्ध आबकारी एक्ट पंजीबद्ध कर विवेचना मे लिया गया।

 प्रर्यावरण परिसर मे जलील उर्फ जुबेर खान को एक्टिवा स्कूटर क्रमांक MP04-SX-7565 से देशी मदिरा की 07 पेटी जिनमे 350 सीलबंद क्वार्टर कीमती लगभग 35000/- रूपये ले जा रहा था | शराब परिवहान मे उपयोग की जा रही एक्टिवा स्कूटर क्रमांक MP04-SX-7565 कीमती लगभग 95,000/- रूपये सहित जप्त कर आरोपी को गिरफ्तार कर उसके विरूद्ध अप.क्रं. 510/2023 धारा 34(2) आब0 एक्ट पंजीबद्ध कर विवेचना मे लिया गया है। उक्त दोनो प्रकरण मे गिरफ्तारशुदा आरोपी जलील उर्फ जुबेर खान को गिरफ्तार किया  है।

पी.सी. नगर गड्ढा से आरोपी नमन जाटव के कब्जे से देशी मदिरा की एक पेटी जिसमे 50 सीलबंद क्वार्टर कीमती लगभग 5000/- रूपये जप्त कर आरोपी के विरूद्ध आबकारी एक्ट पंजीबद्ध कर विवेचना मे लिया गया है।

 आरोपियो के विरूद्ध ताबड़तोड़ कार्यवाही कर थाना हबीबगंज पुलिस की विशेष टीम द्वारा सरहानीय कार्य किया गया है।