आग से 32 लोगों की मौत
तेहरान । ईरान के एक ड्रग्स रीहैबिलिटेशन सेंटर में शुक्रवार को आग लग गई। हादसे में 32 लोगों की मौत हो गई। 16 लोग घायल बताए जा रहे हैं। इनमें चार की हालत बेहद गंभीर बताई गई है। घटना में मारे गए ज्यादातर लोग ड्रग एडिक्ट थे। ईरानी मीडिया के मुताबिक, लैंगरुड शहर के एक अफीम पुनर्वास शिविर में आग लगी। यहां 40 लोगों के रहने की क्षमता है। पुलिस ने इस मामले में सेंटर के मैनेजर को हिरासत में लिया है। आग लगने की वजह फिलहाल सामने नहीं आई है। ईरान में ड्रग्स मामलों को लेकर 6 महीने में 173 लोगों को फांसी दी जा चुकी है।