Mp03.in संवाददाता  भोपाल :

गौतम नगर में ट्रांसपोर्ट के लोडिंग आटो को रास्ते में रोककर आटो चालक से पुरानी जान-पहचान होने का फायदा उठाकर दो आरोपियों ने साजिशन 19 कार्टून सामान चोरी कर लिया। 

एसआई विजय भामरे ने बताया कि रीगल होम्स अवधपुरी निवासी ४५ निवासी अमित किंगरानी पुत्र जवाहर लाल का लांबाखेड़ा में मयूर निपुर नाम से ट्रांसपोर्ट कंपनी है। बुधवार को अमित का लोडिंग आटो चालक बिट्टू ट्रांसपोर्ट से सामान डिलेवरी करने के लिए निकला था। शाम करीब पांच बजे जब बिट्टू जेपी नगर ओवर ब्रिज के पास पहुंचा। तभी बिट्टू को रास्ते में पुराने परिचित हम्माल नन्ना और सलमान मिले। दोनों ने आटो चालक बिट्टू को अपनी बातों में लगाया और उसकी नजरों से बच कर लोडिंग आटो में रखे सामान में से 19 कार्टून पेकिंग सामान चुराकर दूसरे आटो में लाद कर फरार हो गए। लोडिंग आटो चालक बिट्टू ने घटना का पता चलने पर अपने ट्रांसपोर्ट संचालक अमित को सूचना दी। अमित ने थाने पहुंच कर पुलिस को बताया कि आरोपी नन्ना और सलमान पूर्व में अमित के ट्रांसपोर्ट पर हम्माली करते थे। लेकिन किन्ही कारणों के चलते अमित ने दोनों को काम से निकाल दिया था। अमित को संदेह है कि काम से निकालने का बदला लेने के लिए ही आरोपी नन्ना और सलमान ने चोरी की वारदात को अंजाम दिया है। पुलिस चोरी का मामला दर्ज कर आरोपियों की तलाश कर रही है।