उत्तरी मेडागास्कर में चक्रवात गमाने के कारण 14 लोगों की मौत
एंटानानैरिवो । मेडागास्कर में उष्णकटिबंधीय चक्रवात गमाने के कारण 14 लोगों की मौत हुई और तीन अन्य घायल हो गए, जबकि तीन लोग अभी लापता हैं। मेडागास्कर के मौसम विज्ञान अधिकारियों ने गुरुवार को इसकी जानकारी दी।मेडागास्कर के राष्ट्रीय जोखिम एवं आपदा प्रबंधन कार्यालय ने कहा कि गमाने ने मेडागास्कर के उत्तरी सिरे पर टकराया, जिसके कारण 150 किलोमीटर प्रति घंटे की औसत रफ्तार और 210 किमी प्रति घंटे से अधिक की रफ्तार से हवाएं चलने के साथ भारी बारिश हुई। देश के सात क्षेत्रों को तबाह करने वाले चक्रवात से 9,024 घरों सहित कुल 36,307 लोग प्रभावित हुए। इसके अलावा लगभग 18,565 लोगों या 4,849 परिवारों को विभिन्न इलाकों में बने 68 आपातकालीन स्थलों को खाली करने और शरण लेने के लिए मजबूर होना पड़ा।