युवक ने जहरीला पदार्थ खाकर आत्महत्या की!

mp03.in संवाददाता भोपाल
ईटखेड़ी इलाके में सोमवार सुबह एक युवक ने जहरीला पदार्थ खाकर अपनी जान दे दी। जबकि सूखीसेवनिया में ट्रेन की चपेट में आने से एक युवक की मौत हो गई। पुलिस ने दोनों ही मामलों में मर्ग कायम कर जांच शुरू कर दी है।
पुलिस के अनुसार ग्राम बीनापुर निवासी राजकुमार विश्वकर्मा पुत्र पर्वत सिंह (21) ने सोमवार सुबह अपने घर में रखा हुआ जहरीला पदार्थ खा लिया था। हालत बिगड़ने पर परिजनों ने उसे एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया था। जहां दो घंटे बाद डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। अस्पताल की सूचना पर पहुंची पुलिस ने मृतक का शव बरामद कर उसे पीएम के लिए भेज दिया। सुसाइड नोट नहीं मिलने से कारणों का पता नहीं चल सका है, और परिजनों के बयान भी दर्ज नहीं हो सके हैं।
रेलवे ट्रैक पर मिली अज्ञात युवक की लाश
सूखीसेवनिया पुलिस के अनुसार भदभदा रेलवे स्टेशन के पास ट्रैक पर एक युवक की लाश मिली। उसकी उम्र करीब 35 वर्ष थी, लेकिन उसकी पहचान नहीं हो सकी। उसकी मौत ट्रेन की चपेट में आने से हुई है। पुलिस अब उसकी शिनाख्ती के प्रयास में लगी हुई है।