किशोरी ने घर में फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली

mp03.in संवाददाता बजरिया थाना इलाके में नाबालिग किशोरी ने रविवार शाम को घर में फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली। मृतका नौवीं कक्षा पास कर चुकी थी। दसवीं कक्षा में फिलहाल उसने दाखिला नहीं लिया था। लड़की का आज अपने परिजनों के साथ में रक्षा बंधन की शॉपिंग करने का प्लॉन था। हालांकि रविवार शाम को ही उसने आत्महत्या कर ली। पुलिस केस की पड़ताल में जुट गई है।
टीआई उमेश यादव के अनुसार दिव्या लोधी पिता ओम प्रकाश लोधी (16) मकान नंबर 115 करारिया गांव हनुमानमंदिर के पास नौवीं कक्षा की परीक्षा दे चुकी थी। घर में वह इकलौती बेटी थी। उससे बड़े दो भाई हैं, तथा मां और पिता हैं। पिता की करारिया गांव में ही अयोध्या बायपास से लगी करीब दो एकड़ जमीन है।
जिसमें खेती के साथ ही रेलवे अस्पताल के बाहर वह जूस का ठेला भी लगाते थे। दोनों भाई भी पिता के साथ ही उनके काम मेें हाथ बंटाते थे। रविवार परिजनों के साथ में दिव्या का खरीददारी करने का प्लॉन बना था। आज सभी परिजनों में रक्षा बंधन की शॉपिंग करने की बात तय हुई थी। इससे पहले ही लड़की ने खुदकुशी कर ली। सुसाइड नोट नहीं मिलने से आत्महत्या के कारणों का खुलासा नहीं हो सका है। परिवार के सदमे में होने के कारण परिजनों के बयानों को भी फिलहाल दर्ज नहीं किया जा सका है।