न्यूइयर पार्टी में बहाने से बुलाकर 10 वीं की छात्रा से ज्यादती करने वाले कोचिंग संचालक पर एफआईआर

mp03.in संवाददाता भोपाल
छोला मंदिर इलाके में कोचिंग संचालक ने 10 वीं की छात्रा को न्यू इयर पार्टी में बुलाकर ज्यादती की। जिसके बाद लगातार उसका यौनशोषण करने लगा। पीड़िता की शिकायत पर पुलिस ने आरोपी कोचिंग संचालक के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है।
जानकारी के अनुसार मूलत: नजीराबाद का रहने वाला विनोद गौर रेलवे में नौकरी करता था। नौकरी छोड़ने के बाद वह छोला इलाके में यूनिवर्सल कोचिंग संचालित करता है। कोचिंग में दसवीं कक्षा की 17 वर्षीय छात्रा पढ़ने आई थी। गत 31 दिसंबर को कोचिंग संचालक विनोद गौर ने छात्रा को न्यू ईयर की पार्टी में कोचिंग बुलाया। जहां डरा धमकाकर उसके साथ ज्यादती की। उसके बाद से वह लगातार छात्रा का शोषण कर रहा था। छात्रा गुरूवार सुबह स्कूल गई थी तो वह उसे जान से मारने की धमकी देते हुए अपने साथ घुमाने के लिए लेकर चला गया। इसके बाद स्कूल की टीचर छात्रा के घर पहुंची और उसके स्कूल नहीं आने का कारण पूछा तो मामले का खुलासा हुआ। छात्रा जब अपने घर पहुंची तो उसने पूरा घटनाक्रम बताया। परिजनों के साथ थाने पहुंचकर पीड़िता ने आरोपी के खिलाफ दुष्कर्म समेत अन्य धाराओं के तहत केस दर्ज कराया। पुलिस का कहना है जल्द ही उसे गिरफ्तार कर लिया जाएगा। फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है।