कालेज छात्र ने फांसी लगाकर आत्महत्या की
mp03.in संवाददाता भोपाल
अवधपुरी इलाके में एक कालेज छात्र ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। पुलिस ने मर्ग कायम कर मामले की जांच शुरु कर दी है।
अवधपुरी पुलिस के अनुसार मूलत: भैंसाखेड़ी बैरसिया का रहने वाला 25 वर्षीय विक्रम अहिरवार बीडीए कॉलोनी अवधपुरी में किराए का कमरा लेकर अकेला रहता और भेल कॉलेज से बी.कॉम थर्ड ईयर की पढ़ाई कर रहा था। परिवार में उसकी मां-पिता के अलावा तीन बहन तथा एक अन्य भाई था। पिता बैरसिया में ही किसानी करते हैं। जबकि वह स्वयं का खर्च चलाने के लिए पढ़ाई के साथ रात के समय में बिजली कॉलोनी में चौकीदारी करता था। पोस्ट ग्रेजुएशन (पी.जी) कोर्स में मनमर्जी का कॉलेज कैसे मिले इस बात को लेकर वह चिंता में रहता था। उसने एक एनट्रेंस एग्जाम दिया था, जिसमें वह सफल नहीं हो सका था। सोमवार सुबह घर में फांसी पर लटकी हुई लाश देखने के बाद में पड़ोसियों ने पुलिस को सूचना दी थी। सूचना के बाद मेें मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए रवाना किया। मौके पर पुलिस को कोई सुसाइड नोट नहीं मिला है।
मौत से पहले बनाए वीडियो की जांच
खुदकुशी के पूर्व बनाए वीडियो की भी पुलिस जांच करा रही है। जिसमें उसने माता पिता से माफी मांगते हुए कहा की मैं आप लोगों के लिए कुछ कर नहीं पाया। उक्त वीडियो को उसने परिजनों को वाट्सएप की थी। तथा एक सोशल साइट पर शेयर भी किया था। वहीं मामले की जांच कर रहे एसआई बी.पी. गौर का कहना है कि मृतक का मोबाइल फोन जब्त कर लिया गया है। खुदकुशी के कारण फिलहाल साफ नहीं हो सके हैं। मोबाइल परीक्षण कराने के बाद साफ होगा की वह किससे सर्वाधिक संपर्क में रहता था। मामले में प्रेम प्रसंग के एंगल पर भी जांच की जा रही है।
– छत से गिरकर वृद्ध की मौत
ऐशबाग थाना इलाके में स्थित बाग दिलकुशा निवासी चंदन सिंह यादव पिता बदनलाल यादव (65)की सोमवार शाम को घर की छत से संदिग्ध हालातों में गिरने के बाद में मौत हो गई। पुलिस हादसे की जांच में जुटी है।