दुकान बंद कर बाइक से घर जा रहे मैकनिक से मारपीट कर लूटपाट

mp03.in संवाददाता भोपाल
खजूरी सड़क इलाके में तीन बदमाशों ने पहले बाइक सवार मैकेनिक को धक्का देकर गिराया और लाठी-डंडों से पीट-पीटकर उसके लोवर रखे दस हजार रूपए नगदी व मोबाइल लूटकर फरार हो गए। पुलिस ने मारपीट कर लूट का मामला दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है।
थाना पुलिस के अनुसार तुमड़ा निवासी इकबाल पुत्र सलीम खान(30) मैकेनिक है, जिसकी बरखेड़ा आलम में दुकान है। रोजाना की तरह मंगलवार रात करीब आठ बजे वह दुकान बंद कर बाइक से घर लौट रहा था। नीलबड़ और बरखड़ा आलम के बीच सुनसान रास्ते में सड़क किनारे सेंध लगाकर खड़े तीन बदमाशों ने उसे धक्का देकर जमीन पर गिरा दिया। इससे पहले की वह संभल पाता बदमाशों ने उस पर लाठी-डंडों से हमला कर लोवर में रखे 10 हजार रूपए और मोबाइल छीन लिया। बदमाशों के हमले में इकबाल के सिर व हाथ में चोट आई है। वारदात को अंजाम देने के बाद आरोपी बिना नंबर की बाइक से नीलबड़ की ओर फरार हो गए। वहीं फरियादी ने थाने पहुंच कर अज्ञात आरोपियों के खिलाफ मारपीट कर लूट का मामला दर्ज कराया है।