तीन साल लिव-इन में रहने के बाद शादी से इंकार करने पर मामला दर्ज

mp03.in संवाददाता भोपाल
तीन साल तक प्राइवेट कंपनी में काम करने वाली युवती को शादी का झांसा देकर शारीरिक संबंध बनाने वाले युवक के खिलाफ कोलार पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है।
कोलार पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार 29 वर्षीय युवती ललिता नगर में रहती है। वह एक प्राइवेट कंपनी में काम करती है। करीब तीन साल पहले कंपनी के दफ्तर में ही युवती की मुलाकात दीपक बंजारी नाम के युवक से हुई थी। इसी दौरान उसने युवती का मोबाइल नंबर ले लिया तथा मोबाइल पर बात करने लगा। जल्द ही दोनों के बीच प्रेम-प्रसंग हो गया। अफेयर के दौरान ही उसने युवती को शादी का झांसा दिया। युवती ने भी शादी के लिए अपनी सहमति दे दी। दोनोंं के बीच सहमति बन जाने के बाद वे लिव-इन रिलेशन में साथ में रहने लगे। इस दौरान उसने युवती का शारीरिक शोषण करना शुरू कर दिया। युवती जब भी शादी करने की बात कहती थी तो वह बात को टाल देता था। उसका कहना था कि अभी उसके पास अच्छी नौकरी नहीं है इसलिए शादी की जि मेदारी नहीं उठा सकता। इसी तरह की टालमटोल करने के साथ ही वह युवती के साथ ज्यादती भी करता रहा। पिछले दिनों युवती ने जब शादी के लिए दबाव डाल तो उसने शादी करने से मना कर दिया। युवती ने मामले की शिकायत पुलिस को कर दी। पुलिस ने बलात्कार का प्रकरण दर्ज कर लिया। पुलिस का दावा है कि आरोपी को आज गिरफ्तार कर लिया जाएगा।