लूट की नीयत से कोहेफिजा में कारोबारी को बंधक बनाकर मारपीट करने वाले चारों बदमाश गिरफ्तार

- बदमाशों को काेहेफिजा पुलिस ने लिया दो दिन के पीआर पर
mp03.in संवाददाता भोपाल
कोहेफिजा इलाके में शुक्रवार तड़के मार्निंग वॉक पर निकले व्यापारी को लूटपाट की नीयत से बंधक बनाकर मारपीट करने वाले चारों बदमाशों को पुलिस ने महज 19 घंटों के भीतर गिरफ्तार कर लिया है। उक्त वारदात को कारोबारी के पड़ोस में एक शोरूम में काम करने वाले पूर्व कर्मचारी ने अपने तीन दोस्तों के साथ मिलकर अंजाम दिया था। आरोपियों पर लॉकडाउन के चलते बैंक और प्रायवेट लोगों से काफी कर्जा हो गया था। जिसके चलते उन्होने अपनी नहीं कार तक गिरवी रखी हुई थी। पुलिस ने आरोपियों के पास से लूट में इस्तेमाल की जाने वाली छर्रे वाली पिस्टल और चाकू भी बरामद कर लिया है।
कोहेफिजा पुलिस के अनुसार वारदात के सीसीटीवी फुटेज में समय के अनुसार उक्त इलाके में सुबह चालू संदिग्ध मोबाइल नंबरों की सीडीआर और लाेकेशन निकाली गई थी। जिसके आधार पर हर्षवधन नगर निवासी रवि गुप्ता (27), अतुल वर्मा (26), रवि पटेल और शरद पांडे (24) को पकड़ लिया था। कैब चलाने वाला रवि पूर्व में व्यापारी के पड़ोस स्थित एक शोरूम में नौकरी करता था। जिसे मालूम था कि कारोबारी रोजाना सुबह 4 बजे मार्निंग वाॅक पर जाते हैं। आरोपियों ने बताया कि लॉकडाउन के बाद से वह बेरोजगार चल रहे थे। उन पर पचास हजार रुपए का कर्ज भी हो गया था। इसलिए उन्होंने लूट करने की योजना बनाई थी। आरोपियों को पूर्व भी कोई आपराधिक रिकार्ड नहीं है। क्योंकि इससे पहले उन्होंने कोई वारदात नहीं की। पुलिस ने आरोपियों को गिरफ्तार कर मारुति कार क्र.MP04 CS 9682 व मोबाईल व नगदी 600 रुपये तथा आरोपियों द्वारा घटना में प्रयुक्त कार क्रमांक MP-17-CC -6248 हुंडई वेन्यू तथा 01 एयर पिस्टल , 01 देशी कट्टा,07 जिंदा कारतूस व 02 चाकू बरामद किया गया हैं। घटना के आरोपियों की गिरफ्तारी व बरामदगी में सायबर सेल व थाना कोहेफिजा की पुलिस टीम का योगदान रहा ।