करंट लगने से ऑटो चालक की मौत

mp03,in संवाददाता भोपाल। बजरिया इलाके में रहने वाले एक आटो चालक की करंट लगने से मौत हो गई। हादसे के समय वह मोटर लगाकर टंकी का पानी खाली कर रहे थे। पुलिस ने मर्ग कायम कर जांच शुरू कर दी है। पुलिस के मुताबिक जल्लाद सिंह पुत्र विशाल सिंह (40) विजय नगर चांदबड़ में रहते थे और ऑटो चलाते थे। रविवार दोपहर करीब बारह बजे वह पानी की टंकी में मोटर लगाकर टंकी खाली कर रहे थे। इसके साथ ही जल्दबाजी में वह डिब्बे से भी पानी बाहर फेंक रहे थे। इसी बीच मोटर में उतरे करंट से उन्हें करंट लग गया। परिजन उन्हें गंभीर हालत में इलाज के लिए हमीदिया अस्पताल लेकर पहुंचे, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।
नंर्सिग छात्रा से योनशोषण् जहांगीराबाद थाना क्षेत्र में भीमनगर में रहने वाली बीएससी नर्सिंग की छात्रा के साथ पड़ोस में रहने वाला युवक दो साल से उसका शोषण कर रहा था। पुलिस ने इस मामले में आरोपी युवक के खिलाफ केस दर्ज कर उसकी तलाश शुरू कर दी है। पुलिस के मुताबिक भीमनगर में रहने वाली पीड़िता एक निजी कॉलेज में बीएससी नर्सिंग प्रथम वर्ष की छात्रा है। करीब दो साल पहले पीड़िता अपने घर में अकेली थी, तभी पड़ोस में रहने वाला कुलदीप उसके घर में घुस गया। जहां आरोपी युवक ने शादी करने का झांसा देकर उसके साथ ज्यादती की। उसके बाद से वह लगातार पीड़िता का शोषण कर रहा था। बाद में उसने शादी करने से इंकार कर दिया। उसकी करतूतों से तंग आकर पीड़िता ने अपनी बात अपने परिवार को बता दी। बाद में थाने पहुंची पीड़िता ने आरोपी युवक पर मामला दर्ज कराया। घटना के बाद से आरोपी युवक फरार है, जिसकी तलाश में पुलिस जुटी हुई है। पुलिस का कहना है उसे जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा।
शादी का झांसा देकर ज्यादतीअशोका गार्डन पुलिस ने बताया कि 24 वर्षीय युवती सुंदर नगर में रहती है। करीब एक साल पहले उसकी पहचान कमलेश धाकड़ से हुई थी। दोनों पूर्व में एक दूसरे को अच्छे तरीके से पहचानते थे। इस दौरान आरोपी युवक ने शादी करने का झांसा देकर उसके साथ ज्यादती की थी। अब जब उसने शादी करने से इंकार कर दिया तो पीड़िता ने आरोपी युवक पर मामला दर्ज कराया। अभी तक उसकी गिरफ्तारी नहीं हो सकी है।