महिला आरक्षक की सड़क हादसे में दर्दनाक मौत

Share on social media
mp03.in संवाददाता मंदसौर
गांव डोरवाड़ा इलाके में शनिवार को सड़क हादसे में स्कूटर सवार महिला आरक्षक आरती व्यास की मौत हो गई।
जानकारी के अनुसार महिला आरक्षक 1193 आरती व्यास की पोस्टिंग जिला रतलाम में है। जोकि पिछले दिनों अपने गृह जिला मंदसौर आई थी। शनिवार को वह दो पहिया वाहन से मल्हारगढ़ तहसील के गांव डोरवाडा के वार्ड क्रमांक 13 से गुजर रही थी। जहां हुए सड़क हादसे में उसकी मौत हो गई। थाना नारायणगढ़ पुलिस ने मर्ग कायम कर शव को परिजनों के हवाले कर दिया।
