पांचवीं की स्कूली छात्रा से ट्यूशन टीचर कर रहा था अश्लील हरकतें

mp03.in संवाददाता भोपाल
गांधी नगर इलाके में पांचवीं कक्षा की स्कूली छात्रा से ट्यूशन टीचर ने दो दिन पहले अश्लील हरकतें की। जब आरोपी ने दोबारा हरकत करने की कोशिश की, तो पीड़िता ने अपनी मां को घटना की जानकारी दी। बच्ची को लेकर थाने पहुंचकर मां ने आरोपी के खिलाफ छेड़छाड़ और पॉस्को एक्ट की धाराओं में प्रकरण दर्ज कराया। हालांकि आरोपी की अबतक गिरफ्तारी नहीं हो पाई है।
पुलिस के अनुसार पंतजलि कालोनी निवासी 12 वर्षीय बच्ची पांचवीं कक्षा की छात्रा है। उसके पिता लंबे समय से मां से अलग रहते हैं। मां प्राइवेट नोकरी कर घर का खर्च चलाती है। उन्हीं की कॉलोनी में ट्यूशन टीचर अजय मीना के चाचा भी रहते हैं, जिनके घर आरोपी का आना जाना था।
वह बच्चों को ट्यूशन पढ़ाने का काम करता है। बच्ची के दो पेपर छूट गए थे। जिसकी दोबारा परीक्षा होने वाली है। इसी की तैयारी के लिए अजय उसे पढ़ा रहा था। 12 अप्रेल की शाम को आरोपी लड़की को चाचा के घर में पढ़ा रहा था। इसी दौरान आरोपी ने लड़की के साथ में अश्लील हरकत की। इतना ही नहीं चुप रहने के लिए उसे धमकी दी। फरियादिया ने डर के कारण किसी को मामले की जानकारी नहीं दी। शनिवार को आरोपी ने दोबारा लड़की को गलत ढंग से छूआ तो पीडि़ता ने मामले की जानकारी घर पहुंचने के बाद मां को दे दी। मां उसे लेकर थाने पहुंची और प्रकरण दर्ज करा दिया। है।