फल कारोबारी का छह लाख रूपए से भरा बैग नौकर ने ले भागा

फल कारोबारी का छह लाख रूपए से भरा बैग नौकर ने ले भागा

mp03.in संवाददाता भोपाल 

 करोंद सब्जी मंडी में फलों के थोक  व्यावसायी को उनके नौकर ने ही  6 लाख रुपए का चूना लगा दिया है। आरोपी ने सवा पांच लाख रुपए नकद और 70 हजार रुपए का चेक लेकर फरार हो गया है। पुलिस ने फरियादी की शिकायत पर नौकर के खिलाफ अमानत में खयानत का प्रकरण दर्ज कर लिया है। निशातपुरा पुलिस के अनुसार  55 वर्षीय रमेश अभिचंदानी फलों के थोक कारोबारी हैं। निशातपुरा करोंद सब्जी मंडी में उनका कारोबार हैं। करीब छह से अधिक समय से उनकी दुकान पर दीपक यादव काम कर रहा था।जोकि मूलत: बिहार का रहने वाला है। वह थोड़े समय में ही उसने रमेश का विश्वास जीत लिया। शुक्रवार सुबह रमेश ने  नौकर दीपक को कहा कि चांदबड़ निवासी मुनीम के यहां से बैग लेकर आना है। दीपक  चांदबड़ पहुंचा और मुनीम दिनेश के घर से पांच लाख 25 हजार रुपए से भरा बैग और 70 हजार रुपए का एक चेक लेकर सवा 10 बजे दुकान लौटा। इस बीच रमेश ने दुकान खोली, उसने पैसों से भरा बैग काउंटर पर रख दिया। इसी दौरान नौकर दीपक ने  बैग उठाया और चंपत हो गया। कुछ देर तक मैं यह सोचता रहा कि वह आसपास ही होगा। जब साफ-सफाई के बाद देखा तो काउंटर पर नोटों से भरा बैग भी नहीं था तो उसको फोन लगाया, उसने फोन भी रिसीव नहीं किया। आसपास के लोगों से पूछा तो किसी ने कोई ठोस जवाब नहीं दिया। इतना पता चला कि जब मैं दुकान में अंदर काम कर रहा था, तब नौकर दीपक यादव ने बैग लेकर भाग  है। बैग में सवा पांच लाख रुपए, 70 हजार का चेक था। पुलिस ने आरोपी की हुलिए के आधार पर तलाश शुरू कर दी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *