बंगले में धावा बोल नकाबपोशों ने चौकीदार दंपत्ति को बंधक बनाया, घर की छानबीन की और फरार हो गए

बंगले में धावा बोल नकाबपोशों ने चौकीदार दंपत्ति को बंधक बनाया, घर की छानबीन की और फरार हो गए

mp03.in संवाददाता भोपाल 

अयोध्या नगर स्थित एक रिटायर्ड सरकारी अधिकारी के बंगले  में बुधवार-गुरुवार की दरमियानी रात आधा दर्जन नकाबपोश बदमाशों ने धावा बोल दिया।  आरोपियों में घर के चौकीदारी और उसकी उसकी पत्नी को हथियारों की नोक पर बंधक बनाकर घर की तलाशी ली, इसके बाद बिना कुछ सामान लिए फरार हो गए। फरियादी की कहानी पुलिस के गले नहीं उतर रही है। हालांकि पुलिस फरियादी की बताई कहानी को वैरिफाई करने में जुट गई है।
थाना प्रभारी नीलेश अवस्थी के अनुसार जे सेक्टर निवासी लखन उईके सरकारी विभाग से सेवानिवृत्त राजेश सिंह के बंगेले पर माली और चौकीदारी का काम करता है। जोकि बंगले के सर्वेंट क्वार्टर में पत्नी के साथ रहता है।  मकान के मालिक राजेश सिंह फिलहाल शहर के बाहर रहते हैं। बुधवार-गुरुवार की दरमियानी रात दो बजे अज्ञात नकाबपोश युवकों ने उनके घर का ताला तोड़ा और अंदर प्रवेश किया। आरोपियों ने हथियारों से डराकर फरियादी और उसकी पत्नी को चुप करा दिया। एक व्यक्ति ने दंपति को हथियार के बल पर बैठाए रखा। दो ने घर की तलाशी ली और दो-तीन युवक घर के बाहर खड़े निगरानी कर रहे थे। आरोपियों ने पूरे घर के सामान को इतमिनान के साथ तलाशा और बिन कुछ लिए फरार हो गए। ऐसा लगता है कि बदमाश किसी खास चीज की तलाश में आए थे। थाना प्रभारी का कहना है कि फरियादी के घर में सीसीटीवी कैमरे नहीं लगे हैं। आस पास के घरों में भी कैमरे नहीं लगे होने के कारण फुटैज नहीं मिल सके हैं। मुख्य मार्गों पर लगे कैमरों में संदेहियों की तलाश की जा रही है। घटना के दिन फरियादी डर गया था, अगले दिन उसने मालिक को घटना की सूचना दी। जिसके बाद में वह शाम के समय थाने आया। मामले की तजदीक के बाद बीती देर रात पुलिस ने प्रकरण दर्ज कर लिया है। आरोपियों के सुराग के लिए क्षेत्र में मुखबिरों को भी सक्रीय कर दिया गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *