कुए में डूबने से किशोर की मौत, हादसे में वृद्ध ने दम तोड़ा

mp03.in संवाददाता भोपाल
जहांगीराबाद स्थित जेल ग्राउंड कुआं की बाउड्री के पास नहाते वक्त रविवार को डूबने से किशोर की डूबने से मौत हो गई। मामले में पुलिस ने मर्ग कायम कर जांच शुरु कर दी है।
जहांगीराबाद पुलिस के अनुसार दुर्गा नगर निवासीा अयान पिता मोहम्मद शमीम (15) रविवार सुबह अपने दोस्तों के साथ जेलबाग ग्राउंड कुआं (बाउड्री) नहाने गया था। सभी लोग बाउड्री के पास बैठकर नहा रहे थे, तभी गहरे पानी में जाने के कारण अयान डूब गया। बच्चों ने शोर मचाया और आसपास के लोग भी मौके पर पहुंच गए। इसके बाद किसी तरह अयान को बाउड्री से बाहर निकालकर अस्पताल पहुंचाया गया, लेकिन उसकी मौत हो चुकी थी। मौके पर पहुंची पुलिस ने घटनास्थल का निरीक्षण किया तो पता चला कि यहां बच्चे अक्सर नहाने पहुंचते हैं। बच्चों के अलावा अन्य लोग भी यहां नहाने के लिए आते हैं। जिस समय घटना हुई उस समय यहां बच्चे ही नहा रहे थे।