Mp03.in संवाददाता  भोपाल :

तुलसी नगर के कृष्ण प्रणामी मंदिर चौराहे पर जल संसाधन मंत्री की कार को एक कार ने जोरदार टक्कर मार दी।

टीटी नगर पुलिस के मुताबिक कैबिनेट मंत्री तुलसी सिलावट आज सुबह करीब सवा दस बजे कैबिनेट बैठक में शामिल होने के लिए मंत्रालय जा रहे थे। इस दौरान कृष्ण प्रणामी मंदिर चौराहे पर कैबिनेट मंत्री तुलसी सिलावट की कार को एक कार ने जोरदार टक्कर मार दी।मध्य प्रदेश के जल संसाधन मंत्री तुलसी सिलावट के काफिले में मंगलवार को एक कार अचानक घुस गई। हादसे में दोनों गाड़ियां बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई है। बतया जा रहा है कि हादसे के दौरान कार में समय मंत्री सिलावट भी मौजूद थे। हालांकि, उनका स्टाफ मंत्री दूसरी गाड़ी में होने की बात कह रहा है। घटना के बाद जल संसाधन मंत्री तुलसी सिलावट दूसरी कार से सवार होकर मंत्रालय पहुंचे। घटना की खबर लगते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने कार को जब्त कर लिया। साथ ही मंत्री के ड्रायवर की शिकायत पर केस भी दर्ज कर लिया।वहीं  जल संसाधन मंत्री तुलसी सिलावट की क्षतिग्रस्त कार को फॉरेस्ट गेस्ट हाउस के नजदीक पार्क कर दिया गया है। टीआई मनोज पटवा का कहना है कि जांच के बाद ही आगे की कार्रवाई की जाएगी।